anshika keshtwal abvp

Anshika Keshtwal

छात्रसंघ अध्यक्ष, राज्यकीय महाविद्यालय, कण्वघाटी कोटद्वार (पौडी गढ़वाल)

About

भाबर स्थित राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार (पौडी गढ़वाल) के छात्र संघ चुनाव में अंशिका केष्टवाल को 185 मत और उनके प्रतिद्वंदी अमन रावत को 145 मत मिले। अंशिका केष्टवाल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सम्बद्ध हैं और कण्वघाटी महाविद्यालय के बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं।

सामाजिक और राजनैतिक पृष्ठभूमि

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी, कोटद्वार की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल एक साधारण परिवार से हैं। अंशिका के परिवार की कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है। इसके बावजूद अंशिका केष्टवाल ने राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में लगातार तीन साल तक छात्र छात्रों के बीच में रहीं और उनके लिए संघर्ष किया। इसी का नतीजा रहा कि अंशिका ने महाविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में जीत हासिल की। इस चुनाव में अंशिका ने एकतरफा जीत हासिल करते हुए निकटतम प्रतिद्वंदी अमन रावत को 40 मतों से पराजित किया। इस तरह अंशिका महाविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष निर्वाचित हुईं।

अंशिका केष्टवाल विद्यार्थी परिषद की कार्यकर्ता हैं। उनका कहना है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्रहितों में काम करती रही और आगे भी करती रहेगी।

Advertisement

प्राथमिकताएं

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार की छात्रसंघ अध्यक्ष अंशिका केष्टवाल का कहना है कि छात्रसंघ एक ऐसा मंच है जो छात्रों की मूलभूत समस्याओं का महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय स्तर तक समाधान कराने का प्रयास करता है। उनका प्रयास छात्रों की समस्याओं का समाधान होगा। अंशिका का कहना है कि महाविद्यालय में टैबलेट वितरण, वाहन पार्किंग, लाइब्रेरी, क्लास रूमों में लाइटिंग व्यवस्था, फर्नीचर की कमी जैसी कई मूलभूत समस्या हैं जिनका समाधान उनकी प्राथमिकता है।

छात्रसंघ अध्यक्ष निर्वाचित होने के तुरंत बाद अंशिका ने महाविद्यालय प्राचार्य को संबोधित ज्ञापन में कॉलेज की समस्याओं का शीघ्र अतिशीघ्र समाधान करने की मांग की।

अंशिका केष्टवाल ने महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर छात्रों के लिए महाविद्यालय में खेल सामग्री उपलब्ध की मांग की है। उन्होंने कहा है कि खेल में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राओं को पर्याप्त सुविधा न मिलने के कारण वे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने से वंचित रह जाते हैं।

इसके साथ ही महाविद्यालय में जल्द से जल्द एनसीसी, एनएसएस की सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की गई। उनका कहना है कि स्थानीय विद्यालय से  महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्रों को जब महाविद्यालय में एनसीसी, एनएसएस की सुविधा नहीं मिलती तो छात्र पीजी कॉलेज कोटद्वार जाते हैं। स्थानीय छात्रों को इससे अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।  जो छात्र पीजी कॉलेज कोटद्वार जाते हैं उन्हें प्रातःकाल जाना होता है लेकिन सार्वजनिक वाहन ना तो प्रातः काल मिलते हैं और ना ही सभी छात्रों की आर्थिक स्थिति इतनी मज़बूत होती है कि वो रोज का किराया दे पाएं। स्थानीय कॉलेज की स्थिति को बेहतर बना कर क्षेत्र की शिक्षा की समस्याओं को दूर किया जा सकता है और एक बड़े छात्र समुदाय की समस्याओं का निराकरन किया जा सकता है। 

महाविद्यालय में अनुशासन बनाए रखने और शैक्षिक माहौल को ठीक करना भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है।  महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर उन्होने कहा कि महाविद्यालय में बाहरी लोगों का प्रवेश बेरोकटोक हो रहा है, इसलिए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्र-छात्राओं के प्रवेश पत्र देखकर ही उन्हें प्रवेश दिया जाना चाहिए। इस संदर्भ में अंशिका के नेतृत्व में छात्र नेताओं द्वारा कोतवाली प्रभारी कोटद्वार को ज्ञापन भी प्रेषित किया गया है जिसमें महाविद्यालय परिसर में महिला कॉन्स्टेबल की तैनाती के लिए मांग की गई है। वही त्वरित कार्यवायी करते हुए एस.एच.ओ कोटद्वार ने भी आश्वासन दिया है कि जल्द ही महाविद्यालय में लेडी कॉन्स्टेबल की तैनाती की जाएगी।

अंशिका केष्टवाल ने महाविद्यालय की विभिन्न मांगों को लेकर के विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी को भी ज्ञापन प्रेषित किया है। अंशिका का कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष के पी.आर.ओ ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही महाविद्यालय की सारी मांगें पूर्ण की जाएगी।

राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति से शुरू होती है, अंशिका केष्टवाल भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में जाना चाहती हैं।

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

N/A

Advertisement

Featured in

N/A

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement