balveer kunwar abvp

Balveer Kunwar

विश्वविद्यालय प्रतिनिधि, श्री गुरु राम राय महाविद्यालय, देहरादून (उत्तराखण्ड)

About

बलबीर कुंवर नाम है देहारादून के एक उभरते हुए जुझारू और सघर्षशील छात्र नेता का। बलबीर देहरादून के श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं और महाविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। अपनी सक्रियता और संगठनात्मक पहचान के कारण बलबीर छात्र – छात्राओं में खासे लोकप्रिय हैं।

पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

बलबीर कुंवर हिमाचल प्रदेश से सटे उत्तरकाशी के मोरी ब्लॉक के भीतरी गांव के रहने वाले हैं। बलबीर एक माध्यम वर्गीय किसान परिवार से सम्बद्ध हैं। उनके पिता जी श्री सोबन सिंह कुंवर गाँव में ही रहते हैं। वह कृषि और बागवानी के कार्य में लगे हुए हैं। उनकी माता जी श्रीमती उजला देवी एक सामान्य गृहणी हैं।

शैक्षिक पृष्ठभूमि

वर्तमान समय में बलबीर कुंवर श्री गुरु राम राय महाविद्यालय में बी.ए. थर्ड ईयर के छात्र हैं। वह 2020 इस महाविद्यालय में अध्ययनरत हैं। इसके पूर्व में उन्होने देहरादून के ही श्री गुरु राम राय लक्ष्मण इंटर कॉलेज से इंटर तक की पढ़ाई की थी।

Advertisement

राजनैतिक पृष्ठभूमि

बलबीर कुंवर सिविल सर्विसेस के माध्यम से देश और समाज की सेवा करने का सपना लेकर आगे बढ़े थे, परंतु महाविद्यालय में व्याप्त छात्रों की समस्याओं को देख कर, छात्र राजनीति में सक्रिय हो गए और फिर मुड़ कर पीछे नहीं देखा।  वह 2020 से ही महाविद्यालय की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं और महाविद्यालय के छात्र नेताओं के बीच एक अच्छी ख़ासी पहचान रखते हैं। यह पूछे जाने पर कि उन्होने छात्र राजनीति में आने का निर्णय कैसे और क्यों लिया, बलबीर कुंवर संजीदगी के साथ कहते हैं कि छात्रों की बुनियादी समस्याओं को देख कर छात्र राजनीति में आना उनकी एक स्वाभाविक प्रतिकृया थी। वह कहते हैं कि जिस प्रकार छात्रों को विभिन्न अधिकारों से वंचित किया जा रहा है उससे पार पाने के लिए उन्होने छात्र राजनिति को एक अच्छा विकल्प समझा और छात्र राजनिति में सक्रिय हो गए। आज वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता हैं और महाविद्यालय के छात्रसंघ में विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में अपना योगदान दे रहे हैं।

छात्र राजनीति में बलबीर कुंवर की अब तक की यात्रा बहुत ही संघर्ष भरा रहा है। वह मानते हैं कि दूरदराज के इलाके के आए किसी छात्र के लिए देहरादून आकार छात्र राजनीति में पहचान बनाना इतना भी आसान नहीं था।  बलबीर मानते हैं कि यहां छात्र राजनीति करते हुए उन्हें भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा, परंतु उन्होने छात्रों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया और छात्रों ने उनके इस संघर्ष को सहयोग और समर्थन दिया।  बलबीर कुंवर विनम्रता पूर्वक कहते हैं कि यह उनका संघर्ष ही है कि संगठन के साथ साथ छात्रों की एक बड़ी संख्या आज उनके साथ खड़ी है।

बलबीर कहते हैं;

संघर्षमय जीवन में विफलता भी है और सफ़लता भी। नाम उसका रह जाता है जो कठिनाइयां झेलता है और संघर्ष भरे राहों पर चलता भी है।

"हारने के बाद भी, हार न मानने का जज़्बा होना चाहिए।,

संघर्षों के बीच, जीतना ही मात्र एक लक्ष्य होना चाहिए।"

राजनैतिक संभावना

यह पूछे जाने पर कि छात्र राजनीति में आने या सक्रिय होने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली, बलबीर कुंवर कहते हैं कि छात्र राजनिति में सक्रिय होने की प्रेरणा उन्हें इनर मोटिवेशन से मिली। छात्रों की समस्याओं को दूर करना और छात्र समाज की निस्वार्थ भावना से सेवा करना की इच्छा उनकी प्रेरणा रही है। हाँ राजनीति में सक्रिय मित्रों ने और विद्यार्थी परिषद के जेष्ठ कार्यकर्ताओं ने मेरी मदद की। संगठन के स्तर पर मेरी पहचान बनाने में विद्यार्थी परिषद का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

एक संघर्षशील छात्रनेता बलबीर कुंवर आपनीउपलब्धियां बताते हुए कहते हैं कि परीक्षा परिणामों में त्रुटि के लिए उनका संघर्ष उनकी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है। वह कहते हैं कि छात्रों के भविष्य के साथ कोई खिलवाड़ करे यह एक्सेप्टेबल नहीं है।

आने वाले समय में अपनी राजनैतिक कल्पना के विषय में बलबीर कहते हैं कि हमारे महाविद्यालय में सभी स्ट्रीम की कक्षाएं जैसे बी.कॉम. बी.सी.ए. आदि चले, कॉलेज में जितने भी छात्र-छात्राएं अध्ययन करने आते हैं उनके लिए बस सेवाएं उपलब्ध हो, खेल में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए विकसित खेल का मैदान हो और महाविद्यालय में खेल की एकेडमी बनायी जाए साथ ही कॉलेज के सभी छात्रों को निशुल्क प्रशिक्षण की अनुमति दी जाए। यह सब उनके एजेंडा में सामील है और वह इसके लिए प्रयास करेंगे।

भविष्य की योजना

बलबीर कुंवर भविष्य में सक्रिय राजनीति को अपना जीवन वृत्त बनाना चाहते हैं। वह कहते हैं कि वे सच्ची श्रद्धा और सेवा भावना से जनता की सेवा करेंगे और  राजनीति और राजनेताओं के प्रति लोगो की नकारात्मक सोच बदलना चाहेंगे।

बलबीर विनम्रता पूर्वक कहते हैं;

"संघर्ष करो तो कुछ ऐसे की, कहानी बन जाए।,

समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत, आपकी जिंदगानी बन जाए।"

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement