devraj bisht

Devraj Bisht

अध्यक्ष छात्र महासंघ श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय / विश्वविद्यालय प्रतिनिधि छात्रसंघ उत्तरकाशी

About

श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ के अध्यक्ष के रूप में नवनिर्वाचित देवराज बिष्ट पूर्व (वर्तमान सत्र) में रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हुए। महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में देवराज बिष्ट 850 मतों के साथ विजयी हुए थे।

पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

देवराज बिष्ट चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी के एक प्रतिष्ठित परिवार से संबंध रखते हैं जिनकी स्थानीय राजनीति में भी काफी प्रतिष्ठा रही हैं। उनके दादा जी स्व. श्री किशन सिंह बिष्ट, ग्राम बगोड़ी (चिन्यालीसौड़), उत्तरकाशी के लगातार 15 वर्षों तक प्रधान रहे। देवराज के पिता श्री विक्रम सिंह बिष्ट वन विभाग में कार्यरत हैं। उनकी दादी जी का नाम श्रीमती जमुना देवी तथा माता जी का नाम श्रीमती सीता देवी है। देवराज गर्व से कहते हैं कि हम वीर भड़ जीतू बगड्वाल के वंशज है और इसलिए हम बगड्वाल बिष्ट हैं।

 

Advertisement

शैक्षिक पृष्ठभूमि

छात्र महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में एम.ए. के छात्र हैं वे समाजशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर (एम.ए.) की पढ़ाई कर रहे हैं। इसके पूर्व देवराज ने पीजी कॉलेज उत्तरकाशी से ही बी.कॉम. की शिक्षा प्राप्त की थी। देवराज बिष्ट दसवीं तक कोटबंगला स्कूल, उत्तरकाशी में अध्ययनरत रहे हैं और 11 वीं व 12 वीं की पढ़ाई जोशियाड़ा, उत्तरकाशी से की है। इसके बाद उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज उत्तरकाशी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया है।

 

Advertisement

राजनैतिक पृष्ठभूमि

देवराज लंबे समय से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। वे रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी के निवर्तमान छात्रसंघ में महासचिव के रूप में निर्वाचित हुए थे। वे छात्रसंघ महासचिव पद पर 1197 मत प्राप्त कर विजय हुए थे। उसके पश्चात कोरोना काल में भी वे निरंतर छात्र हितों में कार्य किया व छात्र शक्ति को मजबूत करने हेतु संघर्षरत रहे।

जिसके परिणाम स्वरूप कोविड काल के बाद दो वर्ष पश्चात जब 2022 में जब छात्र संघ चुनाव हुआ तो उन्होने 850 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।

वर्तमान छात्रसंघ चुनाव में देवराज बिष्ट ने ओम ग्रुप से विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के प्रत्यासी के रूप में महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में सहभागिता की थी। वे ओम छात्र संगठन, उत्तरकाशी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके पूर्व के कार्य के आधार पर ही महाविद्यालय के छात्र छात्राओं उनका जोरदार समर्थन किया।

श्रीदेव सुमन विवि के छात्र महासंघ के अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के संतोष कुमार और एनएसयूआई के देवराज बिष्ट दोनों ही चुने गए। छात्र महासंघ के लिए हुए मतदान में दोनों उम्मीदवार के बीच मुकाबला बराबरी पर रहा। चुनाव में संतोष और देवराज को 21-21 मत मिले थे। 24 दिसंबर 2022 को सम्पन्न हुए श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई ने कई महाविद्यालय में अपना कब्जा जमाया। उसी का नतीजा है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ चुनाव में भी एनएसयूआई ने अपना परचम लहराया है।

उत्तरकाशी की छात्र राजनीति में कई दशकों बाद देवराज बिष्ट ने छात्रसंघ के दो चुनाव लगातार जीतने और उसके साथ ही विश्वविद्यालय के चुनाव में भी अपना परचम लहराने का इतिहास स्थापित किया। देवराज कहते हैं कि यह सब छात्र शक्ति के लिए सच्ची निष्ठा से कार्य करने का फल है।

आपनी जीत के विषय में देवराज कहते हैं कि उनके सेवा कार्यों के प्रति निष्ठा, समर्पण, उत्साह, ऊर्जा, परिश्रम और परस्पर सहभागिता की भावना से परिणाम मिलना तय ही था। देवराज विनम्रतापूर्वक कहते हैं कि वे महाविद्यालय उत्तरकाशी के समस्त छात्र-छात्राओं और समर्थकों का तहे दिल से हार्दिक धन्यवाद करते हैं जिन्होंने मुझे ऐतिहासिक जीत दिलाई। उत्तरकाशी के छात्र-छात्राओं ने आखिर बता दिया कि सच्ची लगन और निष्ठा से जो छात्र शक्ति को मजबूत करने के लिए कार्य करेगा वो उनके साथ वे खड़े हैं।

Advertisement

प्राथमिकताएं

नवनिर्वाचित छात्र महासंघ अध्यक्ष देवराज बिष्ट का कहना है कि यूनिवर्सिटी हो या कॉलेज, कहीं भी समस्याओं की कमी नहीं है। इन्हें दूर करना जरूरी है। देवराज ने छात्रों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करने का संकल्प दोहराया। उनका यह भी कहना है कि छात्रों के व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी आवश्यक है। वे कहते हैं कि महाविद्यालय में खेल की बेहतर सुविधाए मिले, इस बात के लिए वे सदैव संकल्पित रहेंगे। देवराज कहते हैं कि शिक्षा हो या खेल या सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाने और बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करने लिए वे सदैव समर्पित रहेंगे।

इसके पूर्व भी देवराज ने छात्रों के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी को लेकर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के स्तर पर संघर्ष किया और अपने प्रयास में सफलता पायी थी। उनके इस कार्य से छात्रों के एक बड़े समूह को लाभ प्राप्त हुआ। उन्होने स्नातकोत्तर कक्षाओं मे प्रवेश की तिथि बढ़ाने की मांग को ले कर भी आंदोलन किया और छात्र हितों के लिए संघर्ष किया।

अभी हाल ही में देवराज श्रीदेवसुमन विवि के कुलपति से मिले और छात्र हितों को लेकर कई मुद्दे उठाए तथा उनके शीघ्र समाधान की मांग की। उन्होने भर्ती घोटालों के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन किया व सीबीआई जांच की मांग की।

देवराज मानते हैं कि छात्र छात्राओं और समाज के हर वर्ग के हितों के लिए प्रयासरत रहना उनका स्वभाव बन गया है। आगे भी वे छात्रों और युवाओं के हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे।

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

Advertisement

Featured in

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement