About
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दो साल बाद होने वाले छात्रसंघ चुनाव में गुरकीरत सिंह अध्यक्ष चुने गये हैं।
राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में कुल 5731 मतदाता थे। कोरोना संक्रमण के चलते बीते दो वर्ष से महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव नहीं हुए थे। इस बार होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों में खासा उत्साह रहा। चुनाव के सीधे मुकाबले में गुरकीरत सिंह भुल्लर ने अपने निकटतम उम्मीदवार एबीवीपी के सूर्यम श्रीवास्तव को 519 मतो से पराजित किया। गुरकीरत को 1476 मत प्राप्त हुए तो सूर्यम श्रीवास्तव को 957 मत मिले।
Advertisement
व्यक्तिगत परिचय
गुरकीरत सिंह भुल्लर एमए के छात्र हैं। वे पिछले 3 वर्षों से छात्रों के बीच कार्यरत रहे हैं और समय-समय पर उनकी समस्याओं को उठाते रहे हैं। अपनी संघर्षशील क्षवि के कारण गुरकीरत कॉलेज में खासे लोकप्रिय हैं। महाविद्यालय के सभी छात्र उन्हें भली-भांति जानते हैं। इसका प्रमाण छात्रसंघ का चुनाव परिणाम है।
छात्रसंघ चुनाव की जीत को गुरकीरत अपनी और अपने समर्थकों की सक्रियता को समर्पित करते हैं। वे कहते हैं कि उनकी जीत छात्रों के प्रयास और विश्वास का परिणाम है।
गुरकीरत सिंह भुल्लर गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि से आते हैं। उनका जन्म एक सामान्य मध्यम वर्गीय माता-पिता के घर हुआ है। उनके पिता काशीपुर में एक छोटे व्यवसाय के मालिक हैं। समय मिलने पर गुरकीरत भी पारिवारिक व्यवसाय में हाथ बांटते हैं। छात्रसंघ चुनाव जीत कर गुरकीरत ने सिद्ध कर दिखाया है कि अगर हममें दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो हम बेहतर बदलाव ला सकते हैं।
Advertisement
प्राथमिकताएं
उधम सिंह नगर के काशीपुर में स्थित राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय इस क्षेत्र का प्रमुख महाविद्यालय है। छात्रसंघ अध्यक्ष चुने जाने के बाद गुरकीरत सिंह भुल्लर ने बताया कि कॉलेज में समस्याओं की कमी नहीं है, इन्हें दूर करना जरूरी है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कॉलेज की जो बड़ी समस्याएं हैं उनका निदान करने को लेकर वह संघर्षरत रहेंगे। राधे हरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को सबसे बेहतर महाविद्यालय बनाने के लिए कृतसंकल्प हैं।
गुरकीरत का मानना है कि डिग्री कॉलेज में समस्याएं तो काफी हैं परंतु उनमें से मुख्य समस्याएं जैसे स्पोर्ट्स वाले छात्रों के लिए स्पोर्ट ग्राउंड का सही प्रबंधन आवश्यक है। छत्रों के सही पठन पाठन के लिए लैब को ठीक कराना है। लाइब्रेरी में नई पुस्तकों की व्यवस्था करनी है साथ ही लाइब्रेरी की व्यवस्था दुरुस्त करवानी है। उन्होंने कहा कि कॉलेज की ब्यावस्था में सुधार करना उनकी प्राथमिकता होगी। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं की शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा। जिससे कि छात्र छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
छात्रसंघ अध्यक्ष गुरकीरत सिंह भुल्लर का कहना है कि छात्रों की समस्याओं का समाधान करने और छात्रों की बात रखने का एकमात्र मंच छात्रसंघ ही होता है जो उनकी बात महाविद्यालय प्रशासन व कुलपति के सामने रखते हैं। कई बार महाविद्यालय या बिश्व विद्यालय प्रशासन के सामाने समस्या रखी जाती हैं तो आश्वासन ही मिलता है, समाधान नहीं होता है। छात्रसंघ कई बार छात्रों की समस्याओं को सरकार के समक्ष भी उठाता है और समस्याओं का निराकरण कराता है।
छात्रसंघ चुनाव में सभी छात्र समस्याओं का निस्तारण करने का दावा करते हैं। देखना होगा कि क्या गुरकीरत सजमुच उन समस्याओं का समाधान कर पाते हैं।
गुरकीरत का मानना है कि कैंपस में बाहरी तत्वों की आवाजाही पर अंकुश लगने से शिक्षण कार्य सुचारु रूप से चलेगा। महाविद्यालय में बाहरी तत्वों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए प्रशासन से कैम्पस की निगरानी ब्यावस्था को दुरुस्त करने की मांग की जाएगी ताकि बाहरी लोगों के अनावश्यक प्रवेश पर अंकुश लग सके।
Advertisement
भविष्य की संभावनाएं
गुरकीरत सिंह भुल्लर ने सिद्ध कर दिया है कि कड़ी मेहनत और मजबूत इरादे के साथ असंभव को भी संभव किया जा सकता है। यद्यपि गुरकीरत भविष्य की तैयारी के बारे में है कुछ कहने से बचते हाइन परंतु निश्चय ही उनका भविष्य जनसेवा और राजनीति के क्षेत्र में उज्ज्वल है।

Advertisement
Advertisement
Videos
Advertisement
Advertisement
Featured in
Advertisement
About
- Permanent address : N/A
- Date of birth : N/A
- Gender : Male
- Place of birth : N/A
- Citizenship : Indian
- Group name : N/A
- Education : N/A
- Profession : N/A
- Father's name : N/A
- Mother's name : N/A
- Email : N/A
- Married Status : N/A