Harendra Singh Danu
संभावित प्रत्याशी, छात्रसंघ अध्यक्ष, कुमाऊँ केशरी पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बागेश्वर
- Lives in Bageshwar Uttarakhand, India
- From Chamoli, Uttarakhand, India
- +91 73512 51796
- danuharendra544@gmail.com
- ABVP Group
- Kumaon Kesari Pt. Badridutt Pandey Government Post Graduate College, Bageshwar
About
हरेन्द्र सिंह दानू नाम है राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर से उभरते हुए एक छात्र नेता का। यह नाम है एक आत्मविश्वासी और आशावादी राजनैतिक कार्यकर्ता का।
हरेन्द्र दानू एक ऊर्जावान छात्र नेता हैं। साथ ही वह सामाजिक कार्यों में अपनी विशेष रुचि के लिए काफी लोकप्रिय हैं। उनकी पहचान रचनात्मक रूप से बहुमुखी छात्र के रूप में होती है। पिछले कई वर्षों से वह अपने महाविद्यालय की छात्र राजनीति में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास कर रहे हैं।
पारिवारिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि
हरेन्द्र सिंह दानू मूलतः चमोली के रहने वाले हैं। उनका मूल निवास मुन्दोली के बाँक गांव में है। हरेन्द्र दानू अपने आत्मविश्वास का श्रेय अपने पिताजी श्री किशन सिंह दानू जी को देते हैं। किशन सिंह जी अपने क्षेत्र की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय है। वह पूर्व में जिला पंचायत सदस्य भी रह चुके हैं। हरेन्द्र दानू की माताजी श्रीमति उर्मिला देवी जी एक सामान्य गृहणी हैं।
Advertisement
शैक्षिक पृष्ठभूमि
हरेन्द्र सिंह दानू कुमाऊँ केशरी पंडित बद्रीदत्त पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर में एम.ए. (स्नातकोत्तर) के छात्र हैं। उन्होने 2019 कॉलेज में प्रवेश लिया। यहीं से उन्होने बी.ए. की पढ़ाई की।
हरेन्द्र दानू की प्रारम्भिक शिक्षा विवेकानंद विद्यामंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर से हुई है। हरेन्द्र दानू ने अपनी शुरुआती शिक्षा वहीं से की और इसी विद्यालय से 12 वीं की परीक्षा पास की।
राजनैतिक पृष्ठभूमि
राजनैतिक रूप से सक्रिय पृष्ठभूमि के हरेन्द्र दानू 2018 से ही छात्र राजनीति में सक्रिय हैं। अपने राजनैतिक सफर के विषय में हरेन्द्र सिंह दानू कहते हैं कि वर्ष 2019 में महाविद्यालय में अपने प्रवेश के समय ही वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संपर्क में आए। आगामी छात्रसंघ चुनाव में उन्होने विद्यार्थी परिषद के लिए प्रचार-प्रसार किया एवं संगठन के तत्कालीन प्रत्यासी को महाविद्यालय में विजय दिलवाने में मदद की। इसके साथ ही वह विद्यार्थी परिषद की संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय हो गए। इसके बाद उन्होने महाविद्यालय के तमाम छात्र आंदोलनों में सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभाई ।
Advertisement
राजनैतिक संभावना
हरेन्द्र सिंह दानू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सक्रिय कार्यकर्ता है। इससे पूर्व वह विद्यार्थी परिषद के परिसर उपाध्यक्ष (महाविद्यालय इकाई), नगर उपाध्यक्ष आदि महत्वपूर्ण दायित्व का निर्वहन कर चुके हैं। इनकी कार्यशैली से इन्हें काफी लोकप्रियता मिली है। वर्तमान समय में हरेन्द्र सिंह दानू अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं। साथ ही वह आगामी छात्रसंघ चुनाव में छात्रसंघ अध्यक्ष पद के संभावित प्रत्याशी हैं। इस निमित्त इनकी सक्रियता सबसे अधिक बनी हुई है। हरेन्द्र सिंह दानू बताते हैं कि छात्र-छात्राओं को एक बेहतर भविष्य एवं नेतृत्व प्रदान करना ही उनके राजनीति में आने का उद्देश्य रहा है।
हरेन्द्र सिंह दानू कहते हैं कि छात्र-छात्राओं के विश्वास को जीतना एवं सदैव छात्रहित में कार्य करना चुनौतीपूर्ण है। परंतु दृढ़ इच्छाशक्ति से मैंने इस कार्य को साकार किया हैं। हरेन्द्र दानू महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के बीच खासे लोकप्रिय हैं और सबकी पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आए हैं। छात्रसंघ चुनाव में इनकी दावेदारी मजबूत भी मानी जा रही है। इनकी सक्रियता को देखते हुए यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि आने वाले समय में हरेन्द्र कॉलेज की छात्र राजनीतिक में अपनी चमक बिखेर सकते हैं।
हरेन्द्र सिंह दानू छात्र राजनीति में अपनी सक्रियता का कारण अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को बताते हैं। वह कहते हैं कि राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के उद्देश्य से छात्रहित एवं समाज हित में कार्य करने वाले विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के संपर्क में आने से मुझे छात्र राजनीति में सक्रिय होने की प्रेरणा मिली। .
वह कहते हैं – ‘छात्र-छात्राओं से मिलने वाला प्रेम एवं सहयोग मुझे इस पर निरंतर सकारात्मक रूप से कार्य करने हेतु प्रेरित करता है’। वह विनम्रता पूर्वक कहते हैं कि विद्यार्थी परिषद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, सामाजिक व्यक्तियों एवं गुरुजनों और सहपाठियों ने उन्हें छात्र राजनीति में सक्रिय होने में मेरी मदद की।
अभी तक की आपनी उपलब्धियों का जिक्र करते हुए हरेन्द्र सिंह दानू कहते हैं कि महाविद्यालय को कैंपस कॉलेज का दर्जा दिलाने हेतु किए गए आंदोलन में उन्होने सक्रिय सहभागिता की एवं छात्रहित के तमाम आंदोलनों में सहभागी रहे। इनका सामाजिक सरोकार भी सबको प्रभावित करता रहा है।
Advertisement
भविष्य की योजना
भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए हरेन्द्र सिंह दानू कहते हैं कि मेरा पहला लक्ष्य होगा महाविद्यालय की मूलभूत समस्याओं का समाधान करना। वह कहते हैं कि महाविद्यालय में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण एवं उपयोगी शिक्षा उपलबद्ध करवाना मेरा लक्ष्य है।
भविष्य के विषय में हरेन्द्र सिंह दानू कहते हैं कि मैं राजनीतिक रूप से सक्रिय होकर छात्र हित और समाज हित में आदर्श प्रस्तुत करना चाहता हूं। राजनीति को सेवा का माध्यम मानने वाले हरेन्द्र सिंह दानू भविष्य में सक्रिय राजनीति को अपना जीवन वृत्ति बनाना चाहते हैं।
Advertisement
Videos
Advertisement
Featured in

About
- Permanent address : Chamoli, uttarakhand, India
- Date of birth : N/A
- Gender : Male
- Place of birth : N/A
- Citizenship : Indian
- Group name : ABVP Group
- Education : MA Student
- Profession : Student
- Father's name : किशन सिंह दानू
- Mother's name : उर्मिला देवी
- Married Status : N/A