Pawan singh Thayat nsui

Pawan singh Thayat

संभावित प्रत्याशी, छात्रसंघ अध्यक्ष (एनएसयूआई), राजकीय महाविद्यालय, गरुड़, उत्तराखंड

परिचय

जो छात्र हितों की बात करेगा, महाविद्यालय में वो राज करेगा ।

जी हाँ, हम बात कर रहे हैं, राजकीय महाविद्यालय के उदीयमान छात्र नेता पवन सिंह थायत की। पवन सिंह थायत की पहचान एक ऐसे छात्र नेता की है, जो छात्र हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाला है। महाविद्यालय के आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए पवन सिंह अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं। विगत वर्षों में छात्र हित में किए गए आपने कार्यों और सामान्य छात्र छात्राओं के व्यापक समर्थन के कारण वह अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

पारिवारिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि

पवन सिंह थायत मूलत: गरुड़ के ग्रामीण अंचल से हैं। वह ग्राम चनोली, पो. गागरी गोल, तहसील गरुड़ के मूल निवासी हैं । उनका जन्म 30 जून 2002 को हुआ था। उनके पिता जी श्री नारायण सिंह थायत एक प्रतिष्ठित व्यवसायी हैं। उनका अपना निजी व्यवसाय है।  पवन सिंह थायत की माता जी श्रीमति लीला देवी एक कुसल गृहणी हैं।

Advertisement

शैक्षिक पृष्ठभूमि

पवन सिंह थायत की प्रारंभिक शिक्षा - दीक्षा पंडित दीन दयाल उपाध्याय विद्या मंदिर गागरी गोल से हुई।  इसके उपरांत उन्होने इंटर कॉलेज गागरि गोल से हाईस्कूल तक की पढ़ाई की और इंटरमीडिएट की पढ़ाई इंटर कॉलेज गरुड़ से किया। वर्तमान समय में पवन सिंह थायत गरुड़ महाविद्यालय के छात्र है। उन्होने 2021 राजकीय महाविद्यालय, गरुड़ में प्रवेश लिया था। वर्तमान समय में पवन सिंह थायत B.A 5th Sem के छात्र हैं।

पवन सिंह थायत निहायत अनुशासन प्रिय छात्र हैं। वह बागेश्वर महाविद्यालय से एन.सी.सी. सी प्रमाण पत्र ले चुके है। इसके साथ ही एक अच्छे खिलाड़ी भी हैं। पवन सिंह थायत 2021 में हुए (National Youth Games) में हुये राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की टीम के खिलाड़ी थे। वह 2022 में एक राष्ट्रीय कबड्डी शिविर का भी हिस्सा थे।

अगर यू कहें कि पवन सिंह थायत एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी छात्र हैं, तो ज्यादा सही रहेगा। मिलनसार स्वभाव के पवन सिंह थायत सभी छात्र - छात्राओं के दिलों पर राज करने वाले छात्र नेता के रूप में जाने जाते हैं।

हमेशा छात्र हितों की बात रखने वाले पवन सिंह थायत का मानना है की -

जो छात्र हितों की बात करेगा, महाविद्यालय में वो राज करेगा।

Advertisement

राजनैतिक पृष्ठभूमि

छात्र के हितों के प्रति रुझान और प्रतिबद्धता के कारण ही पवन सिंह थायत ने छात्र राजनीति में आने का निर्णय लिया। वह 12th Class से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इसके बाद से वह छात्र हितों के लिए आवाज उठाने लगे। यहीं से उनके राजनैतिक सफर की शुरुआत होती है।

वर्तमान समय में वह भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) की गरुड़ इकाई के अध्यक्ष हैं। गरुड़ महाविद्यालय के आगामी छात्र संघ चुनाव के लिए पवन सिंह अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि आप की अभी तक की उपलब्धियां क्या रहीं हीं हैं, पवन सिंह थायत कहते हैं कि ‘मैं हमेशा छात्र हितों के लिए संघर्षरत रहता हूँ और निर्भीकता के साथ छात्रों के हक की लड़ाई लड़ता हूँ।  अब तक छात्र हित के लिए जो भी कार्य किया है वो अपने आप में एक उपलब्धि है’।

Advertisement

राजनैतिक संभावना

पवन सिंह थायत का यहाँ तक का साफर आसान नहीं था। वह बताते हैं कि यहां तक पहुंचने में उनको बहुत सारे राजनीतिक प्रतिद्वंदीयों से लड़ना पड़ा, पर छात्र हितों की लड़ाई के लिए, जब वह निर्भीकता के साथ अपने कदम बढ़ा रहे थे, तब कई अन्य छात्र उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने लगे और कारवां बनता चला गया।

यह पूछे जाने पर कि छात्र राजनीति में आने या सक्रिय होने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली? पवन सिंह थायत विनम्रता पूर्वक स्वीकार करते हैं कि उन्हें ललित फर्सवान (पूर्व विधायक, कपकोट, उत्तराखंड) से राजनैतिक सक्रियता की प्रेरणा मिली। इसके साथ ही वह स्वीकार करते हैं कि कमलेश गडिया और रंजीत रावत ने भी उन्हें छात्र राजनीति में सक्रिय होने में मदद की। यह भी सच है कि पवन सिंह थायत ने अपने से पहले के जितने भी छात्र नेता रहे उन सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया और फिर उन्होंने ही इस प्रतिभाशाली युवा को आगे बढ़ाकर छात्र नेता चुन लिया।

Advertisement

भविष्य की योजना

पवन सिंह थायत के समर्थक कहते हैं कि एक लीडर होने के साथ ही ‘पवन’ बहुत ही संवेदनशील व्यक्ति है जो हमेशा छात्र बनकर रहता है और छात्रों के लिए खड़ा रहता है। स्वयं पवन सिंह थायत कहते हैं कि वह छात्र छात्राओं के साथ हमेशा खड़ा रहने का वादा करते हैं। उनका मानना है कि उनके लिए छात्र हित से ऊपर कुछ भी नहीं है।

छात्र हितों की बात जब-जब आई है, तो वहां पर हमेशा खड़ें नजर आने वाले ऐसे एक युवा छात्र नेता हैं - पवन सिंह थायत। जब भी छात्र छात्राओं को किसी भी तरह के मदद की आवश्यकता हुई, वह चाहे किसी भी रूप में हो, तब बिना विचारे, अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझकर, उनमें अपनी भूमिका निभाने के लिए तैयार रहने वाले पवन सिंह थायत ने हर एक अवसर पर अपनी भूमिका निभाई है।

पवन सिंह थायत मानते हैं कि वर्तमान समय में राजकीय महाविद्यालय गरुड़ में अनेक  समस्याएँ हैं। सबसे पहले वह पानी की समस्या को दूर करना चाहेंगे। महाविद्यालय में B.Sc. or M.Sc. में छात्र को प्रवेश लेने में हो रही परेशानी को दूर करना, अध्यापकों की कमी को जल्द से से जल्द दूर करना, छात्रों के लिए महाविद्यालय में एन.सी.सी. लाना उनकी प्राथमिकता होगी।

Advertisement

Photos

Advertisement

Featured In

Pawan singh Thayat 9 1

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement