sakshi tiwari

Sakshi Tiwari

छात्रसंघ अध्यक्ष पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश

About

श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर ऋषिकेश में 2022 में सम्पन्न हुए छात्र संघ चुनाव में साक्षी तिवारी अध्यक्ष पद पर चुनी गई। इस तरह ऋषिकेश महाविद्यालय के इतिहास में पहली बार एक छात्रा अध्यक्ष बनी है।  ऋषिकेश महाविद्यालय के इतिहास में साक्षी तिवारी ने अध्यक्ष बनकर रचा इतिहास। 

छात्र संघ चुनाव में साक्षी तिवारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के ऋतिक पाठक को हराकर सबको चौका डाला है। एनएसयूआई  की प्रत्यासी साक्षी ने 1007 मत पाकर से चुनाव जीता जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रत्याशी को 881 मत मिले। साक्षी ने 126 मतों से जीत दर्ज की। साक्षी वैसे कोषाध्यक्ष की तैयारी कर रही थी लेकिन किस्मत से उन्हें संगठन से अध्यक्ष पद पर टिकट मिला और उन्होंने इतिहास रच दिया। एनएसयूआई की प्रतिनिधि साक्षी तिवारी की जीत राजनीतिक तौर पर बड़ी जीत मानी जा रही है और इसके अपने मायने निकाले जा रहे हैं।

Advertisement

पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

साक्षी तिवारी एक सामान्य मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं। साक्षी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा श्री भारत मंदिर इंटर कॉलेज, ऋषिकेश से प्राप्त किया। वर्तमान में साक्षी तिवारी पंडित ललित मोहन शर्मा महाविद्यालय, ऋषिकेश से उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं।

सकारात्मक राजनीतिक का सूत्रपात

उत्तराखंड राज्य के विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में छात्र राजनीति तेजी से बदल रही है। अच्छी बात ये है कि छात्राएं इसमें रूचि दिखा रही हैं। छात्र संघ की राजनीति में छात्राओं की बढ़ी रूचि उत्साह पैदा करती है। साक्षी तिवारी श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय की पहली छात्रा छात्र संघ अध्यक्ष बनीं। साक्षी के जीत को सकारात्मक राजनीतिक का सूत्रपात माना जा सकता है। साक्षी की जीत छात्र राजनीति में महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम माना जा रहा है। अपनी जीत के बाद साक्षी तिवारी ने कहा कि मैं उन सब का आभार प्रकट करती हूं, जिन्होंने छात्र संघ चुनाव में एक नई उम्मीद को जन्म दिया है कि लड़कियां किसी से भी पीछे नहीं है। उनका मानना है कि आने वाला समय छात्राओं के लिए एक नई उम्मीद बन कर आएगा।

Advertisement

प्राथमिकताएं

साक्षी का मानना है कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का पंडित ललित मोहन शर्मा परिसर भविष्य में उत्कृष्टता के आयामों को स्थापित करेगा। 

छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी का कहना है कि छात्रों की समस्याओं समाधान उनकी प्राथमिकता होगी। अपनी प्राथमिकताओं को गिनते हुए साक्षी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर होने के बावजूद यहाँ ढांचागत और बुनियादी छात्र सुविधाओं की कमी है।  छात्र-छात्राओं के लिए साफ-सुथरे शौचालय, परिसर में वाइ-फाई, खेलने के लिए पर्याप्त संसाधन और ढंग के पुस्तकालय तक नहीं हैं। इनके अलावा विवि से जुड़े मामलों में भी स्थिति बेहतर नहीं है। छात्र विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली से परेशान हो रहे हैं। परीक्षाओं के आयोजन से लेकर परिणाम जारी किए जाने तक में देरी होती है, जिस कारण छात्र छात्रवृत्तियों का लाभ नहीं ले पाते। इसके अलावा अंक तालिकाओं के समय से न मिलने से भी छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

छात्र संघ अध्यक्ष साक्षी तिवारी का कहना है कि विश्वविद्यालय परिसर में व्याप्त समस्याओं के समाधान के लिए छात्रसंघ चरणबद्ध आंदोलन करेगी। उन्होंने स्मार्ट क्लास, परिसर में वाइ-फाई, खेलने के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने और पुस्तकालय में पर्याप्त पुस्तकों की उपलब्धता करवाने की भी बात कही।

हाल ही में साक्षी तिवारी ने पंडित ललित मोहन शर्मा ऋषिकेश परिसर में परीक्षा कंट्रोल कक्ष बनाने की मांग की। इसके लिए उन्होने छात्र संघ पदाधिकारियों के साथ मिल कर श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के कुलपति एमएस रावत को ज्ञापन सौंपा। उन्होने समस्या का समाधान नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। साक्षी का कहना है कि ऋषिकेश महाविद्यालय श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि का कैंपस है, लेकिन अभी भी छात्रों को परीक्षा से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टिहरी का चक्कर काटना पड़ता है। यदि ऋषिकेश महाविद्यालय में परीक्षा कंट्रोल कक्ष बन जाए तो इससे छात्रों को टिहरी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा।

Advertisement

भविष्य की संभावनाएं

राजनीति की पहली सीढ़ी छात्र राजनीति से शुरू होती है, राजनीति में अपनी जमीन  तलाशने वाले छात्रों के लिए छात्र संघ चुनाव अहम होते हैं। ऐसे में यह चुनाव उनके भविष्य का भी फैसला करते हैं। एनएसयूआई  की साक्षी तिवारी एक प्रमुख राजनीतिक दल की युवा इकाई का प्रतिनिधित्व करती हैं। वे भविष्य में समाजसेवा के क्षेत्र में जाना चाहती हैं और समाज का प्रतिनिधित्व करना चाहती हैं। साक्षी का कहना है कि जिंदगी हार जीत से नहीं, हौसलों से चलती है। हम उनके उजवाल भविष्य कि कमाना करते हैं।

Advertisement

Photos

N/A

Advertisement

Videos

N/A

Advertisement

Featured in

N/A

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement