shalini bhandari nsui

Shalini Bhandari

संभावित उम्मीदवार, छात्रा नेत्री, (एनएसयूआई) डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज, देहारादून

डी.ए.वी. वालों ने यह ठाना है, इस बार शालिनी को जीताना है.

About

शालिनी भंडारी डी.ए.वी. महाविद्यालय, देहारादून के एक चीर परिचित छात्र नेता (छात्रा नेत्री) का नाम हैं। वह कॉंग्रेस के छात्र संगठन, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया - एनएसयूआई) से जुड़ी हैं।

शालिनी ने अपना स्नातक डी.ए.वी. पी.जी. कॉलेज से ही किया है और अब डी.ए.वी. कॉलेज से ही एल.एल.बी. कर रही हैं। वह एक सर्वप्रिय छात्र नेत्री हैं और लंबे समय से छात्र छात्राओं के बीच सक्रिय हैं।

शालिनी भंडारी ने वर्ष 2018 में छात्र राजनीति में कदम रखा। जहां उन्होंने अन्य राजनीतिक साथियों के साथ धरना, प्रदर्शन आदि में शामिल होकर छात्र हितों के लिए आवाज उठाई।  विगत वर्ष के छात्रसंघ चुनाव में भी शालिनी बेहद सक्रिय रही हैं। आज वह एनएसयूआई के प्रत्यासी के रूप में तैयारी कर रही हैं। आगामी छात्र संघ चुनाव में छात्रा नेत्री के रूप में शालिनी की प्रबल दावेदारी रहेगी।

एक छात्रा नेत्री, एक जुझारू व्यक्तित्व

शालिनी भंडारी एक आम युवा का प्रतिनिधित्व करती हैं जिसकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमी नही है। शालिनी का राजनैतिक जीवन संघर्षपूर्ण रहा है, परंतु उन्होंने सभी चुनौतियों और मुश्किलों का डटकर सामना किया है और आगे बढ़ती गई है। अपने संघर्षों के विषय में शालिनी कहती हैं कि महिलाओं के सशक्तिकरण की चाहे हम जितनी भी बात कर लें, हमारा समाज अभी भी परंपरागत सोंच से आगे नहीं निकला है। ऐसे में एक छात्रा अगर नेतृत्व के लिए आगे बढ़ती है तो लोग ज्यादा बात बनाने लगते हैं। शालिनी बेवक अंदाज में कहती हैं कि सबसे अहम बात यह है कि हम लड़कियों को अगर अपना हक चाहिए तो अपने हक की लड़ाई खुद लड़नी पड़ेगी।  शलिनी आगे कहती हैं कि बस इसी सोच के साथ मैंने यह फैसला किया की हम लड़ेंगे और जीतेंगे और जिन बेटियों को न्याय नहीं मिल रहा उनके लिए आवाज उठायेंगे। शालिनी की ये बाते उनके जुझारू व्यक्तित्व का परिचय करती हैं।

Advertisement

स्वयं की प्रेरणा

शालिनी भंडारी एक प्रतिभावान और कर्मठ छात्र नेता (छात्रा नेत्री) हैं। अपने राजनैतिक सक्रियता के विषय में शालिनी कहती हैं कि वह स्वयं की प्रेरणा से राजनीति में सक्रिय हुईं। आत्म विश्वास भरे शब्दों में शालिनी कहती हैं कि हमने छात्र छात्राओं की समस्याओं के लिए अनेक आंदोलन किए और उनके हक की लड़ाई लड़ी और आगे भी लड़ते रहेंगे। हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि डी.ए.वी. महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का पूरा स्नेह हमें मिलेगा और हम उनके विश्वास को भविष्य में टूटने नहीं देंगे।

भविष्य की प्राथमिकताएं

एक युवा नेत्री के रूप में शालिनी अपने भविष्य की प्राथमिकताओं पर बहुत स्पष्ट हैं। शालिनी कहती हैं कि उनकी राजनैतिक सक्रियता का लक्ष्य यही है कि छात्रों को छात्रों का हक मिले – हम छात्रों के हित की लड़ाई लड़ेंगे, जब जब छात्रों पर अत्याचार होगा तब तब शालिनी भंडारी और एनएसयूआई की पूरी टीम छात्रों के हित के लिए खड़ी होगी। उनका यह भी लक्ष्य होगा कि बेटियों को इंसाफ मिले – जहां भी बेटियों को इंसाफ नहीं मिलेगा,  शालिनि भंडारी और हमारा एनएसयूआई परिवार आंदोलन करेंगे और बेटियों पर हो रहे अत्याचार के दोषियों को सजा देने के लिए सरकार को मजबूर करेगें। वह कहती हैं कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिले यह भी उनका लक्ष्य होगा। 

उत्तराखंड की वर्तमान स्थिति और युवाओं की परिस्थिति पर सब को आईना दिखते हुए शालिनी कहती हैं कि ‘उत्तराखंड में पेपर लीक की घटना एक गंभीर समस्या का रूप ले ली है पर अबशोष है कि प्रदेश सरकार उसके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं कर रही है’। शालिनी कहती हैं कि जब तक भाजपा सरकार है युवाओं का भविष्य बहुत ही अंधकार में है। ‘एक तो वर्तमान सरकार रोजगार नहीं दे रही है ऊपर से बेरोजगारों पर यह अत्याचार कर रही है’। आज अपने हक की लड़ाई लड़ रहे बेरोजगार युवाओं पर लाठीचार्ज की जा रही है। यह प्रदेश सरकार की विफलता का परिणाम है। शालिनी भंडारी और एनएसयूआई की पूरी टीम बेरोजगार युवाओं के हित के लिए खड़ी होगी। हम चाहेंगे पहले सरकार को हटाया जाए तब युवाओं के भविष्य का कुछ होगा।

छात्र राजनीति को छात्रों के राजनीतिक भविष्य की पहली सीढ़ी माना जाता है। यहीं से कई छात्रों ने राजनीति में लंबा सफर तय किया है। शालिनी भंडारी भविष्य में राजनीति को ही आपना जीवन वृत्त (career)  बानाना चाहती है। वह कॉंग्रेस नेतृत्व से आशान्वित हैं कि उन्हें समाज का नेतृत्व करने का मौका मिलेगा।

शालिनी भंडारी कहती हैं कि वर्तमान की सभी चुनौतियों का एक मात्र समाधान कुशल नेतृत्व हैं। वह कहती हैं कि राजनीति में युवाओं की भागीदारी होनी चाहिए। यही देश के भविष्य के लिए अच्छा होगा। देश का भविष्य युवाओं का भविष्य है। यदि अच्छे युवाओं को मौका मिलेगा तो भारत का भविष्य उज्जवल होगा।

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement