Vinod Chandra Sanwal

Vinod Chandra Sanwal

छात्रसंघ अध्यक्ष (निर्दलीय) कोटाबाग महाविद्यालय नैनीताल

About

कोटाबाग महाविद्यालय नैनीताल के छात्रसंघ चुनाव में 2022 में अध्यक्ष पद पर विनोद चंद्र सनवाल ने जीत दर्ज की। कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी द्वारा उम्मीदवार न बनाए जाने पर जुझारू प्रकृति के विनोद चन्द्र सनवाल ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा और जीता। उनके सामने राजनैतिक रूप से स्थापित छात्र संगठन एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशी थे। एक त्रिकोणीय मुक़ाबले में छात्रों के बीच लोकप्रिय विनोद चंद्र सनवाल की जीत हुई और एबीवीपी तथा एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के प्रत्याशीयों को हार का सामना करना पड़ा।

विनोद चंद्र सनवाल विनम्रता पूर्वक कहते हैं कि वे एबीवीपी के पुराने कार्यकर्ता थे, केवल कुछ राजनैतिक मतभेद के कारण उन्हें  निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में चुनाव लड़ना पड़ा। विद्यार्थी परिषद से उनका कोई वैचारिक मतभेद नहीं है। पहले भी वे परिषद के साथ थे और आगे भी साथ रहेंगे।

Advertisement

पारिवारिक और सामाजिक पृष्ठभूमि

विनोद एक सामान्य माध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखते हैं। उन्होने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा कोटाबाग इंटर कॉलेज से पूरी की फिर वे उच्च शिक्षा के लिए एमबीपीजी कॉलेज अलद्वाणी से की। इस तरह हल्द्वानी के छोटे से गांव से विनोद चंद्र सनवाल कोटाबाग महाविद्यालय के अध्यक्ष पद तक पहुंच गए। विनोद की रात-दिन की मेहनत और उसके जुझारूपन ने ही उसे आज इस मुकाम पर पहुंचा दिया। छात्र राजनीति में सक्रिय होने के साथ-साथ वे पारिवारिक काम में भी हाथ बंटाते हैं।

विनोद चंद्र सनवाल के छात्र संघ के अध्यक्ष बनने में कई कारकों ने काम किया है। एक तो युवाओं पर विनोद चंद्र सनवाल की अच्छी पकड़ थी। इसके अलावा पूर्ववर्ती छात्रसंघ अध्यक्षों द्वारा कॉलेज की समस्याओं के समाधान में विफलता विनोद की जीत में अहम भूमिका निभाई। छात्रसंघ चुनाव में विनोद चंद्र सनवाल (निर्दलीय) ने एबीवीपी और एनएसयूआई के प्रत्याशियों को धूल चटा दी।

अपनी जीत के बाद विनोद ने अपने फेसबूक पोस्ट में लिखा यह मातृशक्ति का सम्मान करने वालों की जीत है, यह नारीशक्ति के स्वाभिमान की जीत है, यह बड़ों का आदर करने वालों की जीत है, यह छात्रों के लिए निस्वार्थ भाव से काम करने वालों की जीत है, यह कालेज के विकास की जीत है। इस प्रचंड जीत के लिए, आप सभी समर्थकों एवं छात्र छात्राओं का दिल  से शुक्रिया... विनोद चंद्र सनवाल की जीत का एक बहुत बड़ा कारण उनकी यही विनम्रता है।

Advertisement

प्राथमिकताएं

नवनियुक्त छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद चंद्र सनवाल का कहना है कि उनहोंए छात्रों कि समस्याओं के समाधान के लिए ही छात्र राजनीति का मार्ग चुना है। कॉलेज कि समस्याओं और अपनी प्राथमिकताओं का वर्णन करते हुए विनोद कहते हैं कि राजकीय महाविद्यालय कोटाबाग को बने 14 साल हो गए, लेकिन यह अभी तक बदहाल है। जनप्रतिनिधियों के नए विषय खोलने के दावे हवा-हवाई हैं। इतने वर्षो से केवल पांच विषय संचालित होते हैं और इसमें से एक में भी प्रयोगात्मक विषय नहीं है।

40 हजार से अधिक आबादी वाले क्षेत्र में उच्च शिक्षा की दुर्दशा से स्थानीय लोग भी आक्रोशित हैं। स्थानीय लोग बार-बार गुहार लगाते हैं, लेकिन कोई सुधलेवा नहीं है। उनकी मांग है कि कॉलेज में भूगोल, गृहविज्ञान, इतिहास, संस्कृत एवं शिक्षा शास्त्र के विभाग खुलने चाहिए। कॉलेज में बीएससी के साथ एमए व एमकॉम की भी शुरुआत होनी जाए चाहिए। इसके साथ ही कॉलेज में पीने को शुद्ध पानी उपलब्ध कराया जाए, परिसर की साफ सफाई कारवाई जाए और परिसर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए। कॉलेज में खेल का मैदान नहीं होना भी एक बड़ी समस्या है।

विनोद का कहना है कि कॉलेज में स्किल डवलपमेंट और कॅरियर काउसंलिंग से संबंधित कुछ भी व्यवस्था नहीं है। महाविद्यालय प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। हमारी कोशिश है कि नए क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई का बेहतर माहौल मिले। अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

N/A

Advertisement

Featured in

N/A

Advertisement

Interview

N/A

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement