अमन सिंह

संभावित उम्मीदवार, उपाध्यक्ष, स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस.एफ.आई.), डी.ए.वी. (पी.जी.) कॉलेज देहरादून, उत्तराखंड

अमन सिंह नाम है एक संवेदनशील युवा का, जो अपने परिवेश की समस्याओं से न केवल प्रभावित होता है बल्कि उन समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का माद्दा भी रखता है।

वामपंथ के विचार के मुखर पक्षधर अमन सिंह डी.ए.वी. कॉलेज की छात्र राजनीति में एक कर्मठ और जुझारू छात्र नेता की पहचान रखते हैं।

वामपंथ की विचारों से प्रेरित एक आम युवा की तरह अमन भी वर्तमान की परिस्थितियों से खिन्न रहते है और व्यवस्था परिवर्तन तक संघर्ष करने की बात करते हैं।

अमन डी.ए.वी. कॉलेज, देहारादून के आगामी छात्रसंघ चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी कर रहे हैं।

डी.ए.वी. कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में हाल के दिनों में मिली सफलता और संगठन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए अमन सिंह की जीत के प्रति आशान्वित हैं।

अमन सिंह पहली पीढ़ी के नेता (छात्र नेता) हैं, परंतु देश के युवाओं की समस्याओं से गहरा सरोकार रखते हैं।

यदि तुम युवा हो, दूसरों की समस्याओं से प्रभावित होते हो, तो स्थापित व्यवस्था का विरोध करना तुम्हारा स्वभाव होना चाहिए। कोई इसे वामपंथ का नाम दे या कुछ और। 

- अमन सिंह

छात्र राजनीति के विषय में अमन कहते हैं कि जब राजनीति आपकी शिक्षा को प्रभावित कर रही हो तब आपको भी उस राजनीति को अवश्य प्रभावित करना चाहिए।

अमन सिंह मुद्दों की राजनीति में यकीन रखते हैं।

कॉलेज की लाइब्रेरी में पुस्तकों की कमी, छात्राओं के लिए कॉमन रूम की कमी (अव्यवस्था), कॉलेज में कैंटीन का न होना उनके लिए आने वाले समय के प्रमुख मुद्दे हैं जिसके लिए वह प्रयास करेंगे।

Created By Leaders Connect