Yashvardhan Kohli aryan

Yashvardhan Kohli

छात्रसंघ अध्यक्ष रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज, उत्तरकाशी

About

स्थानीय कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव एक महत्वपूर्ण गतिविधि होती है, जिससे छात्रों को लोकतंत्र को जानने के साथ ही अपना प्रतिनिधित्व चुनने का मौका मिलता है।

उत्तराखंड के दूरस्थ जनपद उत्तरकाशी स्थित रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीतना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) समर्थित स्थानीय ओम छात्र संगठन तथा आर्यन ग्रुप के बीच प्रतिष्ठा का प्रश्न बन जाता है। पिछले कई वर्षों के छात्रसंघ चुनावों के आंकड़ों पर नजर डाले तो यहाँ अध्यक्ष पद के लिए इन सभी छात्र संगठनों के बीच ही मुकाबला रहता है। चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के साथ ही सभी छात्र छात्राओं में काफी उत्सुकता रहती है।

2022 में सम्पन्न हुए छात्रसंघ चुनाव में रामचंद्र उनियाल राजकीय महाविद्यालय उत्तरकाशी में एबीवीपी से गजराज गुसाईं, आर्यन से यशवर्द्धन कोहली और ओम छात्र संगठन से ऋतिक गुसाईं के बीच त्रिकोणीय मुकाबला था। कोरोना काल के बाद हो रहे इस चुनाव में हर उम्मीदवार, छात्रों की समस्याओं को केंद्र बिंदु बनाकर सहयोग और समर्थन मांग रहा था और अपने अपने जीत का दावा कर रहा था। अंततः चुनाव में आर्यन ग्रुप के यशवर्द्धन कोहली अध्यक्ष चुने गए। रोचक और संघर्षपूर्ण मुक़ाबले में यशवर्द्धन 783 मत के साथ विजयी रहे।

Advertisement

पारिवारिक पृष्ठभूमि

यशवर्द्धन कोहली मूल रूप से उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ विकासखंड के गांव जेस्टवाडी (तिलाड़ी) के रहने वाले हैं। वह एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार से सम्बद्ध हैं। यशवर्द्धन के पिता श्री प्रेम नाथ जी शिक्षा विभाग में कार्यरत हैं एवं उनकी माता श्रीमती विक्रमा देवी जी गृहणी हैं।

यशवर्द्धन का बचपन चिन्यालीसौड़ में ही गुजरा है। उनकी प्रारंभिक शिक्षा शिशु मन्दिर जेस्टवाडी तथा सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट में हुई। इसके बाद की शिक्षा के लिए वे उत्तरकाशी आ गए। उन्होने उसके आगे की शिक्षा उत्तरकाशी के गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मन्दिर से प्राप्त की, जहां से उन्होने 12 वीं की परीक्षा उतिर्ण की। उसके उपरांत 2020 में यशवर्द्धन ने उच्च शिक्षा के लिए रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी में एडमिशन लिया।  वर्तमान में यशवर्द्धन कोहली बी.ए तृतीय वर्ष के छात्र हैं।

बचपन से ही यशवर्द्धन कुशाग्र बुद्धि के थे। उनकी रुचि हमेशा पढाई की ओर अधिक रही है। यशवर्द्धन 12 वीं तक विज्ञान के छात्र रहे, उसके पश्चात उन्होंने कला संकाय में अध्ययन किया और प्रथम और द्वितीय वर्ष में इतिहास, राजनीति विज्ञान और हिन्दी साहित्य में महाविद्यालय में सर्वप्रथन रहे।

यशवर्द्धन मानते हैं कि उनका छात्र राजनीति में आना महज एक संयोग नहीं है। उनका कहना है कि पढ़ाई में आयी असुविधाओं और महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं के न मिलने के कारण उन्होने छात्र राजनीति में आने का निर्णय किया।  यशवर्द्धन कहते हैं कि असुविधाओं के कारण उन्होने छात्र से छात्रसंघ अध्यक्ष तक सफर तय किया और इस लिए छात्रों की समस्याओं का समाधान उनकी प्रथम प्राथमिकता है।

यशवर्द्धन कोहली पहली पीढ़ी के नेता (छात्र नेता) हैं। छात्र हितों के प्रति सजग यशवर्द्धन बिना किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि के आगे बढ़े और महाविद्यालय की छात्र राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनायी। आज यशवर्द्धन  की छवि एक जुझारू छात्र नेता और प्रखर वक्ता की है।

Advertisement

प्राथमिकताएं

वर्तमान समय में रामचंद्र उनियाल पीजी कॉलेज उत्तरकाशी में लगभग 2500 छात्र अध्ययन रत हैं। छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन  कोहली का कहना है कि कॉलेज में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। इस बार छात्रसंघ छात्रों की समस्याओं का निराकरण कराकर ही दम लेगा। स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर प्राध्यापकों की नियुक्ति, पुस्तकालय में पाठ्यक्रम अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराना और कॉलेज में नए विषय चालू करवाना उनकी प्राथमिकता है।

कॉलेज की वर्तमान स्थिति पर अपना छोभ व्यक्त करते हुए यशवर्द्धन  कहते हैं कि कॉलेज के शौचालय साफ नहीं रहते है। पानी पीने की कोई व्यवस्था नही है। छात्रों की मूलभूत जरूरतों के ऊपर सबसे पहले ध्यान दिया जाना चाहिए।

चुनाव से पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन  कोहली ने अपने संपर्क अभियान में छात्रों की समस्याएं सुनीं थी। छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद उन्होने कहा कि यदि छात्रों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं होगा तो छात्रसंघ को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। निश्चय ही छात्रों की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।

छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन  कोहली ने कहा कि छात्रों महाविद्यालय में एक्जाम और रिजल्ट से जुड़ी समस्या को लेकर विश्वविद्यालय के अधिकारियों के चक्कर लगाने को मजबूर होना पड़ता है। बावजूद इसके समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हो रहा है। उन्होने मांग की कि छात्रों की शिकायत का कालेज स्तर पर निराकरण किया जाए।

महाविद्यालय की समस्याओं के साथ ही यशवर्द्धन  युवाओं के व्यापक हित के लिए भी सजग रहते हैं और समय समय पर अपना विरोध प्रदर्शित करने में पीछे नहीं रहते हैं। अभी हाल ही में उत्तरकाशी आर्यन छात्र संगठन ने छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन  कोहली के नेतृत्व में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में उग्र प्रदर्शन किया और आयोग की सभी भर्ती घोटलों की जांच की मांग की। यशवर्द्धन  के नेतृत्व में आर्यन छात्र संगठन ने गांधी पार्क देहारादून में बेरोजगार नौजवानों पर पुलिस बर्बरता की भी कड़े शब्दों में निंदा की है।

Advertisement

संघर्ष और सफलता की कहानी

महाविद्यालय की लाइब्रेरी में पर्याप्त संख्या में पुस्तकें हों और वहाँ छात्र-छात्राओं के बैठने की समुचित व्यवस्था हो, इसके लिए छात्रसंघ ने प्रयास किया।

अपनी पहली उपलब्धि को बताते हुए यशवर्द्धन  कहते हैं कि छात्रसंघ के विरोध और लगातार प्रयास के बाद  पुस्तकालय की स्थिति सुधारने की मांग पूरी हुई है। महाविद्यालय प्रशासन उनकी अन्य मांगों के त्वरित निराकरण का आश्वासन दिया है। छात्रसंघ अध्यक्ष यशवर्द्धन बताते हैं कि उनके प्रयास से पुस्तकालय में अब पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध कारवाई गयी हैं और छात्र-छात्राओं के बैठने की समुचित व्यवस्था भी की जा सकी है।

Advertisement

यशवर्द्धन कहते हैं

नेतृत्व में विकास, व्यक्तित्व में ईमानदारी, छात्र हित में सेवा की हर पल रखते हैं तैयारी।

हाल ही में बी.एड के बाद पंजीकृत सभी महाविद्यालयों के छात्रों की छात्रवृत्ति निरस्त होने पर महाविद्यालय और विश्वविद्यालय को यशवर्द्धन  ने चेतावनी दी कि प्रशासन को इस समस्या का समाधान करना ही होगा। 2020 2020 के बाद के छात्रों की छात्रवृति की समस्या के त्वरित समाधान न होने पर अपनी मांगों को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष और उनके समर्थक छात्रों ने आमरण अनशन किया। 5 दिनों तक अनशन करने के बाद छात्र संघ को सफलता मिली और सम्बद्ध छात्रों की छात्रवृत्ति निर्गत की गई। महाविद्यालय के बी.एड संकाय की विश्वविद्यालय से संबद्धता के विषय पर उनका संघर्ष जारी है।

Advertisement

Photos

Advertisement

Videos

Advertisement

Advertisement

Advertisement

Featured in

Advertisement

Speech

Advertisement

About

Advertisement

Facebook Page

Share

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on telegram

Advertisement

Advertisement